Posts

Showing posts from February, 2018

धर्मार्थ पक्षी चिकित्सालय

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के सामने श्री दिगम्बर जैन लाल मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, भगीरथ प्लेस, चांदनी चौक, व गुरुद्वारा शीशगंज साहिब वहां से गुजरने वाले हर राहगीर को अपनी ओर आकर्षित करता है.  यहीं लाल किले के ठीक सामने लाल पत्थरों से बना श्री दिगम्बर जैन लाल मंदिर  हैं  जिसके प्रागंण में दिल्ली का एक मात्र धर्मार्थ पक्षी चिकित्सालय है जहां पक्षियों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है.  पक्षियों के इस अस्पताल में रोज लगभग 50-60 पक्षी आते है जो किसी न किसी समस्या से पीड़ित होते है, जिनका पूरा इलाज करके उन्हें ठीक  कर खुुली हवा में उड़ा दिया जाता है. भमवान महावीर के सिद्धात जीओ और जीने दो को ध्यान में रखकर इस अस्पताल में पक्षियों का इलाज किया जाता है. यहां हर प्रकार के पक्षी लाये जाते है ज्यादातर यहां पालतू कबूतर है इसके अलावा कोआ,उल्लू, तोता, मोर इलाज के लिए लाए जाते है. घायल, बीमार पक्षियों को पहली मंजिल पर रखा जाता है, उनकी देखरेख के लिए डॉक्टर व सहयोगी होते है. इस अस्पताल में चैम्बर  डिस्पेंसरी  तथा  जनरल वार्ड भी बनाये हुए है. इसमें अस्थि विभाग भी है जहां पक्षियों की टूटी हड्डियों क