Posts

Showing posts from January, 2017

Kotdwar visit with Arati Jain

कोटद्वार उत्तराखंड राज्य का शहर है। पौड़ी गढ़वाल जिले की तहसील है।  यह उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र का प्रवेश द्वार है।  दिल्ली से यहां आने के लिए रेल गाड़ी और बस द्वारा या फिर अपनी गाड़ी से पहुंचा जा सकता है. ज्यादातर लोग रात को परिवहन निगम की बस से कोटद्वार पहुंचते है. जिससे आगे पहाड़ों पर जाने वाले सही समय पर अपने-अपने गांवों में पहुंच जाते है. रात को चलने वाली निगम की बसें सुबह तीन-चार के बीच पहुंचती है जिससे आगे का सफर समय पर किया जा सकता है.  क्रिसमस से एक दिन पहले मैं और मेरी महिला दोस्त आरती जैन ने कोटद्वार जाने का मन बनाया. अचानक बने कार्यक्रम में आरती जैन और मैं रात को उत्तराखंड निगम की बस से सुबह तीन बजे कोटद्वार पहुंच गए, सुबह काफी ठंड थी, उस दिन होटल का कोई भी कमरा खाली नही था, बस मुश्किल से कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पास पेरामाऊंट होटल में एक सिंगल कमरा मिला. बस एक गलती हुई और सब दूरिया मिटती चली गई।  वैसे आरती इस रिश्ते को लेकर बहुत खुश थी उस रात को आरती और मैंने कभी न भूलने का वादा किया.  आरती बहुत खुश थी और मुझे से बोली की सरवन कुमार मैं बहुत खुश हूँ. मैंने