Posts

Showing posts from November, 2015

तारकेश्वर महादेव मंदिर, लैंसडाउन

तारकेश्वर महादेव मंदिर, लैंसडाउन कोट्द्वार दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर पर बसा है इस स्थान को पहाडो में प्रवेश करने के लिये भी जाना जाता है लोग अपने अपने दूर दराज के गॉव में जाने के लिए यहाँ से ही प्रवेश करते है. कोटद्वार से लैंसडाउन जाने वाले रास्ते में यहां एक पुराना और बहुत मान्यता वाला सिद्धबली बाबा का मंदिर है. पहाडी के कोने पर बने होने के बाबजूद भी इस मंदिर को किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा क्षति नहीं पहुंचा पाती है. कोटद्वार से लगभग 35 -40 किलोमीटर की दूरी पर लैंसडौन पड़ता है. वैसे लैंसडौन अपने आप मैं काफी मशहूर स्थान है  क्योंकि  वायसराय ऑफ इंडिया लॉर्ड लैंसडाउन के नाम पर इस खूबसूरत हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने सन 1887 में बसाया था.  उत्तरांचल में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशन है बहुत शांत और साफ़ सुथरा हिल स्टेशन जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं.  समुद्र तल से 1706 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन कैंट एरिया है. यहाँ हर तरफ फैली हरियाली आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती है. लैंसडाउन गढ़वाल राइफल्स का गढ़ भी है. यह पूरा इलाका सेना की देख-रेख में चलता है. समु